स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2022: विद्यालय नवोदय को पहला पुरस्कार

रायपुर (छत्तीसगढ़): स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2022 में जवाहर नवोदय विद्यालय कोरिया को उप श्रेणी स्वच्छ शौचालय के लिए फाइव स्टार रेटिंग के साथ पहला स्थान प्राप्त हुआ है। रायपुर में आयोजित समारोह में प्रदेश के 26 विद्यालयों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया है।

रायपुर साइंस कॉलेज पं.दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में हुए समारोह में शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने प्राचार्य नागेश कुमार मिश्रा को पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संबोधन से हुआ।

इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरुण वर्मा, डीएमसी मनोज पाण्डेय, बीआरसी निलेश शुक्ला व संकुल समन्वयक नरेश तिवारी शामिल रहे। प्रदेश स्तरीय पुरस्कार के लिए स्कूल के प्राचार्य नागेश मिश्रा ने उनकी कड़ी मेहनत का प्रतिफल बताया। आगे भी विद्यार्थियों व विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।

Post a Comment

0 Comments