(JNV) नवोदय के छात्राें का हंगामा, प्रिंसिपल व टीचर को बाहर निकाला, गेट पर की तालाबंदी ।

जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र धरने पर बैठे हैं। स्कूल प्रशासन किसी को अंदर नहीं जाने दे रहा। पीटी करने गए छात्रों ने कैंपस से अध्यापक को निकाल कर बिल्डिग के गेट पर तालाबंदी कर दी है। छात्रों ने प्रिंसिपल व टीचरों को पीटी कैंपस से बाहर कर दिया है।
प्रतापगढ़, जेएनएन। पिछले दो दिनों से प्रतापगढ़ में कुंडा के नारायणपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र आक्रोशित हैं। प्रिंसिपल पर एसेंबली मीटिंग में देर से आने पर पीटने व उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने गुरुवार के बाद आज शुक्रवार को भी हंगामा शुरू कर दिया है।

प्रिंसिपल के खिलाफ छात्र कर रहे नारेबाजी : जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र शुक्रवार की सुबह से धरने पर बैठ गए हैं। स्कूल प्रशासन किसी को अंदर नहीं जाने दे रहा है। पीटी करने गए छात्रों ने कैंपस से अध्यापक को निकाल कर बिल्डिग के गेट पर तालाबंदी कर दी है। छात्रों ने प्रिंसिपल व टीचरों को पीटी कैंपस से बाहर कर दिया है। उनके विरुद्ध की जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा कर रहे हैं।

नवोदय विद्यालय के छात्र डीएम को बुलवाने की कर रहे मांग : जवाहर नवोदय विद्यालय नारायणपुर के छात्रों ने सुबह से बिना कुछ खाए पीये प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बच्चे विभागीय अधिकारियों व डीएम को बुलाने की जिद पर अड़े हैं। कालेज के पीटी कैंपस में प्रिंसिपल के विरुद्ध धरने के दौरान छात्र नारेबाजी भी कर रहे हैं। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए विद्यालय के गेट पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
क्‍या कहते हैं नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल : नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल संत सिंह ने बताया कि अनुशासन बनाए रखने से कुछ बच्चे नाराज हैं। इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों के साथ ही डीएम डा. नितिन बंसल को दी गई है। विद्यालय में मोबाइल रखने पर रोक है। जांच कराकर मोबाइल जमा करा लिए गए, इस कारण उनमें आक्रोश है।
एसडीएम लालगंज बोले- छात्रों के आरोप की की जा रही जांच : एसडीएम लालगंज सौम्य मिश्र ने बताया कि गुरुवार की देर रात वह विद्यालय में गए थे। बच्चों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया था। सुबह पुन: हंगामा करने की जानकारी मिली है। बच्चों ने खाने में गुणवत्ता की कमी, छोटी से गलती पर अधिक कड़ाई जैसे आरोप लगाए है, उनकी जांच कराई जा रही है। बच्चों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। नवोदय के उच्च अधिकारियों की टीम भी आने की संभावना है।

Post a Comment

2 Comments

  1. Kbhi kbhi samne bale ko smjhne me miss understanding ho skti hai ,pr jha tk mera manna hai mai principal sir ke nerdesan me work kr chuka hu jnv Sitapur 2 me hi is very excellent person
    .mujhko un par garv hai, bo na to annyaye krte hai na hi karne dete hai , bo sbka bhala hi sochte hai hmesa

    ReplyDelete
    Replies
    1. Sach kbhi harta nhi hai principal sir ka koi nirnaye kbhi galat ho hi nhi skta , bo bahut accha thinking rkhte hai,mai unke sath hu hmesa

      Delete