नवोदय विद्यालय अमेठी में खराब खाना और परिसर में सफाई को लेकर प्रदर्शन।

अमेठी (उत्तर प्रदेश) के गौरीगंज में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। विद्यालय प्रशासन पर गंदगी और खराब खाना देने का आरोप लगाकर छात्रों ने कालेज परिसर में ही धरना शुरू कर दिया। धरने की सूचना मिलते ही यह डीएम और गौरीगंज पुलिस मौके पर पहुंची छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र प्रिंसिपल को हटाने की मांग पर अड़े रहे।
 
छात्रों का आरोप था कि छात्रों को दिया जाने वाला खाना बहुत ही खराब होता है। साथ ही शौचालय में साफ-सफाई नहीं रहती। इतना ही नहीं छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें अभी तक न तो कपड़े मिले हैं और ना ही पढ़ाई में उपयोग की जाने वाले सामान दिए गए।

 वही प्रिंसिपल एसके सक्सेना ने कहा कि कल देर शाम बच्चों ने बहुत उत्पात मचाया और तोड़फोड़ करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरों को भी खराब कर दिया। छात्रों ने अवांछित नारे भी लगाए। बच्चों के आरोप गलत हैं।

Post a Comment

0 Comments