NVS की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, TGT, PGT शिक्षक के कुल 1616 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस परीक्षा का एडमिट कार्ड वेबसाइट navodaya.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
नवोदय विद्यालय समिति की ओर से टीजीटी पीजीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए सीबीटी एग्जाम का शेड्यूल जारी हो गया है. NVS की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी गई है. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन 28 नवंबर, 29 नवंबर और 30 नवंबर 2022 को किया जाएगा. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 1616 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार Navodaya Vidyalaya की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
नवोदय TGT, PGT शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 02 जुलाई 2022 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 22 जुलाई 2022 तक का समय मिला था. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद नीचे दिए स्टेप्स से डाउनलोड कर सकते हैं.
NVS Admit Card ऐसे डाउनलोड करें
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट की होम पेज पर Important News पर क्लिक करें.
अब NVS PGT, TGT Exam Admit Card के लिंक पर जाएं.
यहां Download Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रखें.
NVS TGT PGT Exam Schedule यहां डायरेक्ट चेक करें.
ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, ऑनलाइन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 नवंबर 2022 को वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. इसमें अलॉटेड सिटी में सीबीटी केंद्र का सही पता, तारीख/शिफ्ट का समय और अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स शामिल होंगे. बता दें, डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड जारी नहीं भेजा जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ई-एडमिट कार्ड में दिए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और इसका सख्ती से पालन करें.
सेलेक्शन प्रोसेस
NVS की ओर से जारी इस वैकेंसी में उम्मीदवारो का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से होगा. परीक्षा के बाद रिजल्ट की तारीख वेबसाइट पर बताई जाएगी. सीबीटी परीक्षा में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. पीईटी टीचर के लिए फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.
0 Comments