5 हजार नौकरियां तैयार, नवोदय विद्यालय संगठन अगले चार महीने के लिए कर रहा बड़ी तैयारी

शिक्षा मंत्रालय से जुड़े नवोदय विद्यालय संगठन (एनवीएस) ने भी अगले चार महीने में करीब पांच हजार नौकरियां देने की घोषणा की है। ये पद शिक्षण और गैर-शिक्षण दोनों ही श्रेणी के होंगे। मौजूदा समय में एनवीएस देशभर में लगभग 700 आवासीय नवोदय विद्यालयों का संचालन करता है। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक इन पदों में कुछ तो पदोन्नति के बाद से लंबे समय से खाली पड़े थे, जबकि कुछ नए पद सृजित किए गए हैं। इन सभी पदों को भरने की प्रक्त्रिया शुरू कर दी गई है। फरवरी 2023 तक इन्हें भरने का काम पूरा हो जाएगा। वहीं संगठन के मुताबिक खाली पदों को भरने से उसके विद्यालयों में शैक्षणिक सुधार भी दिखेगा। साथ ही छात्र-शिक्षक अनुपात की पूर्ति होगी। वैसे भी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की सिफारिश के बाद शिक्षकों के खाली पदों को भरने का दबाव है। एनईपी से जुड़ी सिफारिशों पर अमल की शुरुआत नवोदय और केंद्रीय विद्यालयों से ही हो रही है। ये विद्यालय सभी राज्यों में मौजूद हैं। मोदी सरकार के डेढ़ साल में दस लाख सरकारी नौकरियां देने के लक्ष्य को पूरा करने को लेकर केंद्र सरकार के सभी मंत्रालय और उनसे जुड़े संगठन अपने स्तर पर मुहिम छेड़े हुए हैं। इसी कड़ी में यह बदलाव हो रहा है। एनईपी के प्रभावी अमल के लिए शिक्षकों के खाली पदों या फिर उस अनुपात को पूरा करने को जरूरी माना गया है जो मौजूदा छात्रों की संख्या के लिए जरूरी है। एनईपी को इनके जरिए लागू किया जाना है। ऐसे में यदि स्कूलों में शिक्षक ही नहीं होंगे या फिर उनकी संख्या कम होगी तो इसे बेहतर तरीके से जमीन पर नहीं उतारा जा सकता है।

1616 पदों के लिए परीक्षाएं 28 से

नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने पीजीटी, टीजीटी, प्रिंसिपल, म्यूजिक, आर्ट्स, लाइब्रेरियन, पीईटी टीचर के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की तारीखें जारी कर दी है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार सभी पदों के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 28 नवंबर 2022 से पहली दिसंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी। बता दंे कि नवोदय विद्यालय समिति ने कुल 1616 पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट नोटिफिकेशन जारी किया था। इनमें 683 वैकेंसी टीजीटी की, 397 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) और 12 प्रिंसिपल की हैं। इसके अलावा 181 वैकेंसी मिसलेनियस टीचरों (म्यूजिक, आर्ट, पीईटी पुरुष, पीईटी महिला और लाइब्रेरियन) के लिए हैं।

Post a Comment

0 Comments