केंद्रीय शिक्षा सचिव ने नवोदय विद्यालय का किया निरीक्षण

पिंडरा (वाराणसी): केंद्रीय शिक्षा सचिव अनिता करवाल ने बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय गजोखर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से कुछ सवाल पूछे और उनका फीडबैक लिया।
केंद्रीय स्कूल शिक्षा और साक्षरता सचिव अनिता करवाल ने कक्षाओं का भ्रमण कर विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट क्लास को देखा, और छात्राओं से पढ़ाई से जुड़े सवाल पूछे, जिस पर विद्यार्थियों की हाजिर जवाबी पर खुशी जाहिर की। निरीक्षण के बाद उन्होंने नवोदय विद्यालय गाजीपुर, भदोही जौनपुर व वाराणसी के प्राचार्य के साथ बैठक कर नई शिक्षा नीति विषय पर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर केंद्रीय विद्यालय निधि पांडेय, कमिश्नर नवोदय विद्यालय समिति विनायक गर्ग, एस के महेश्वरी नवोदय विद्यालय समिति, बीएसए डॉ. अरविंद पाठक, प्राचार्य पीके सिंह, उप प्राचार्य हरिश्चंद्र आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments