विद्यालय में पहुंच रहे पूर्व छात्रों का सबसे पहले तिलक लगाकर और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके बाद पूर्व छात्रों ने आपस में एक दूसरे से मिलकर अपने यादगार साझा किए।
कार्यक्रम की शुरुआत सांसद बीपी सरोज ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यालय को हर प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन दिया और जाते जाते विद्यालय के पूर्व छात्र बृजेश सिंह प्रिंसी एम एल सी को मुख्य अतिथि का कार्यभार सौंपकर प्रस्थान किया।
विद्यालय के वर्तमान छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और पूर्व छात्रों ने भी विभिन्न प्रकार के गीत, गजल तथा अपने अनुभव साझा किए। वर्तमान छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार से मिले पुरस्कार तथा सर्टिफिकेट का वितरण भी पूर्व छात्रों के हाथ से हुआ।
विद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा भी कई प्रकार के वादे किए गए जिसमें मुख्य रुप से विद्यालय की विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से रखने के लिए 40 केवीए का जनरेटर और सोलर लाइट।
शैलेंद्र कनौजिया जो अभी जौनपुर एसडीएम के पोस्ट पर कार्यरत हैं के द्वारा हर वर्ष 12वीं पास कर एग्जाम की तैयारी करने वाले एक छात्र को इलाहाबाद में रहने के लिए रूम की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी
0 Comments